Wednesday, January 16, 2013

गालिब के राजगढ से रहे हैं रिश्‍ते


आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि उर्दू के महान शायर‍ मिर्जा गालिब का राजगढ से रिश्‍ता रहा है। मिर्जा गालिब के पिता अब्दुल्ला बेग अलवर रियासत में सिपहसालार थे। उनकी मौत 1802 ई में गढी के युद़ध में हो गई थी। इसके बाद गालिब परिवार को तत्कालीनराजा बख्तावर सिंह ने ताउम्र पेंशन देने की घोषणा की थी। मिर्जा गालिब को हर माह 150 रुपये पेंशन अलवर रियासत की ओर से भेजी जाती रही।

1 comment: