Thursday, October 8, 2009

एक और राजगढ भी है




राजगढ नाम ही ऐसा है। सभी जानते है कि अपने अलवर जिले के राजगढ के अलावा राजस्‍थान के ही चूरू जिले में भी एक राजगढ है। एक मध्‍यप्रदेश में और एक हिमाचल में ही।
पर ये राजगढ वो है, जिसके बारे में हमने न तो सुना न ही कभी पढा। चूरू वाले राजगढ का किस्‍सा जब पढते थे तो हर साल सुनते थे। कभी बोर्ड की मार्कशीट दूसरे राजगढ में चली जाती तो कभी दूसरे राजगढ की यहां आ जाती।
पर हाल ही में मैं भीलवाडा के पास ही एक जैन तीर्थक्षेत्र चंवलेश्‍वर पार्श्‍वनाथ गया। रास्‍ते में एक और छोटा सा गांव दिखा। मैंने कार से बाहर देखा तो एक झोंपडीनुमा पोस्‍ट आफिस पर राजगढ का बोर्ड लगा था।
मैंने मोबाइल निकालकर गांव में कार देखकर दौडे बच्‍चों और पोस्‍ट आफिस की तस्‍वीर ली और आगे वहां से निकल लिए।
पर मुझे इस बात का बडा अचरज हुआ कि राजस्‍थान में ही यह तीसरा राजगढ भी है। आपको भी किसी और राजगढ की जानकारी हो तो जरूर बताइएगा।

3 comments:

  1. mai bhi pahli baar dekh raha hu, bus yeh difference hai ki wo gaon hai or hamara n churu wala town hai :)

    ReplyDelete
  2. हम तो बस मध्यप्रदेश वाला जानते हैं जहाँ से पू. मुख्यमंत्री दिग्गी राजा का परिवार तुरही बजाता था.

    ReplyDelete