Wednesday, January 6, 2010

चोरों को पकड़कर पीटा, खंभे से बांधा



राजगढ़ में सराय बाजार में बुधवार रात आठ बजे मोबाइल फोन खरीदने के बहाने दुकान से चोरी कर भाग रहे दो लड़कों को लोगों ने पकड़कर पीट दिया, बिजली के खंभे से बांध दिया। बाइक सवार लड़कों ने दुकान से मोबाइल पसंद कर लिया और खरीदने की बात कही। दुकानदार जब बिल बनाने लगा तो दोनों युवक बिना पैसे दिए मोबाइल लेकर बाइक पर भागने लगे। इस पर दुकानदार के शोर मचाने पर लोगों ने दोनों को पकड़ कर मोबाइल बरामद कर लिया। जामड़ोली के साजन मीणा और रामकेश मीणा के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उन्हें गिरतार कर लिया।

3 comments: